Cultural Background

Our Marwari culture is renowned for its rich traditions, strong values, and unique language. These elements are not just a part of our identity; they are the essence of who we are as a community. As we look towards the future, it is crucial that we pass on these invaluable aspects of our culture to the next generation.

मारवाड़ी से तात्पर्य उन व्यक्तियों से है जो स्वयं अथवा जिनके पूर्वज राजस्थान, हरियाणा, मालवा एवं उनके समीपवर्ती भू-भागों के मूल निवासी हों अथवा रहे हों, तथा जो उक्त क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा तथा रीति रिवाज का पूर्ण अथवा आंशिक रूप से पालन करते हैं तथा स्वयं को मारवाड़ी मानते हैं। मारवाड़ी व्यक्ति की पत्नी, भले ही वो उपरोक्त सारी शर्तें पूरी नहीं करती हो, भी मारवाड़ी मानी जाएगी यदि वो स्वयं को मारवाड़ी मानती हो। गैर मारवाड़ी व्यक्ति से शादी करने वाली मारवाड़ी महिला को भी मारवाड़ी माना जाएगा यदि वो स्वयं को मारवाड़ी मानती हो