Modi (Mangal Gotra) Sati: Shri Aali-Pali- Mali Dadiji (Bhitera, District: Jhunjhunu)
Modi (Mangal Gotra) Sati: Shri Aali-Pali- Mali Dadiji (Bhitera, District: Jhunjhunu) मोदी (मंगल गोत्र) सती : श्री आली-पाली- माली दादीजी (भिटेरा, जिल्ला : झुंझुनू)
SATI DEVIYON KI JAI
Marwari Pathshala
4/27/20241 min read
मोदी (मंगल गोत्र) सती : श्री आली-पाली- माली दादीजी (भिटेरा, जिल्ला : झुंझुनू)
श्री माली दादीजी और आली- पाली दादीजी बीच माँ बेटियों का रिस्ता था। एक बार की बात हैं, श्री माली दादीजी झुंझुनू ज़िल्ले के भिटेरा गाँव निकट सती होने जारही थीं।
उन्होंने अपने मंगल गोती मोदी परिवार को अपनी दोनों बेटिया, आली-पाली बाई का लालन-पोषण करने का वादा माँगा। पर मोदी परिवार मौन मुख लिए बैठा रहा, तब श्री माली दादीजी ने अपने दोनों पुत्री आली-पाली बाई को लेकर अग्नि रथ में सवार होगई।
सत लोक को जाते-जाते श्री दादीजी ने मोदी परिवार की बेटियों को दुःख भोगने का श्राप दे डाला। ये श्राप कई वर्षों तक सच में परिणत था, मोदी परिवार के लोग माँ के धाम अपने बेटियों को दर्शन तक के लिए नहीं लेजाते थे।
पर आज करुणामइ मातेश्वरी के किरपा से यह श्राप से मोदी परिवार को मुक्ति मिली, और आज मोदी परिवार की बेटियां भी माई के धाम जाती हैं।
मोदी सती दादीजी भादो बदी सप्तमी के दिन सती हुई थीं, इसीलिए छठ के दिन उनकी रात जगाई जाती हैं और सप्तमी को माई की धोक लगाई जाती हैं।
झुंझुनू जिल्ला के खेतड़ी के पास भिटेरा नामा जगह पर माई का धाम हैं। मंगल गोत्र के मोदी परिवार तीनो दादीजी को कुलदेवी रूप में पूजते हैं।